27-11-2022 -”अव्यक्त-बापदादा” मधुबन मुरली. रिवाइज: 31-12-1992: “सफलता प्राप्त करने का साधन – सब कुछ सफल करो”
जो बच्चे बाप के साथ सदा कम्बाइन्ड रह, प्यार से कहते हैं ‘मेरा बाबा' तो उन्हें परमात्म अधिकार प्राप्त हो जाता है। बेहद का दाता सर्व प्राप्तियों से सम्पन्न कर देता है। तीनों लोकों के अधिकारी बन जाते हैं।उन्हें 21 जन्मों का गैरन्टी कार्ड मिल जाता है। तो यही...