13-9-2022 “अव्यक्त-बापदादा” मधुबन प्रात: मुरली – “तुम आपस में भाई-भाई हो, तुम्हें रूहानी स्नेह से रहना है”
ब्राह्मण जीवन का फाउण्डेशन पवित्रता है। ये फाउण्डेशन मजबूत है तो सम्पूर्ण सुख-शान्ति की अनुभूति होती है। यदि अतीन्द्रिय सुख वा स्वीट साइलेन्स का अनुभव कम है तो जरूर पवित्रता का फाउण्डेशन कमजोर है। ये व्रत धारण करना कम बात नहीं है। - ओम् शान्ति।...